बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः सड़क हादसे में मासूम की मौत, दंपति घायल - एसएच 77 पर हादसा

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. लोगों ने स्कॉर्पियो और ट्रक को पकड़ लिया.

katihar
katihar

By

Published : Dec 23, 2019, 10:14 AM IST

कटिहारः बाइक से माता-पिता के साथ जा रहे 8 साल के मासूम की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना कुर्सेला थाना के स्टेट हाइवे-77 पर नवाबगंज गांव के पास हुई. दरअसल बाइक के आगे जा रहे स्कॉर्पियो का अचानक गेट खुल जाने से बाइक सवार असंतुलित होकर गिर गए. जिसके बाद सामने से आ रहे ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

घायल दंपति का चल रहा इलाज
मृतक की पहचान नबावगंज निवासी संजय मंडल और कंचन देवी के बेटे राहुल के रूप में हुई. इस घटना में दंपति भी घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. लोगों ने स्कॉर्पियो और ट्रक को जब्त कर लिया.

सड़क हादसे में बच्चे की मौत

ये भी पढ़ेंः तेलंगाना के छात्र की PMCH में मौत, सवालों के घेरों में अस्पताल प्रशासन

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो और ट्रक को अपने कब्जे में लिया. कुर्सेला थाना पुलिसकर्मी चमकलाल पासवान ने बताया की बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details