बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इस मध्य विद्यालय में नल-जल योजना की शुरुआत करेंगे CM नीतीश, आगमन की तैयारियां जोरों पर - PHED Department

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तो शुरू हो ही गई है. साथ ही मध्य विद्यालय में भी तैयारियां जोर शोर से हो रही है. किया जा रहा है.

katihar
katihar

By

Published : Dec 31, 2019, 5:30 PM IST

कटिहारः जिले में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. आगामी 7 जनवरी को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सीएम कटिहार पहुंचेंगे. जहां रौतारा पंचायत के मध्य विद्यालय में नल जल योजना की शुरुआत करेंगे. वहीं, सीएम आगमन को लेकर जिले के तमाम पदाधिकारी इस क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री के आगमन की चल रही तैयारी
मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तो शुरू हो ही गई है. साथ ही मध्य विद्यालय में भी तैयारियां जोर शोर से हो रही है. सीएम आगमन को लेकर विद्यालय का कायाकल्प किया जा रहा है. रंगो रोगन किया जा रहा है और विद्यालय परिसर में अनेकों सरकारी योजनाओं का काम करवाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चल रही तैयारियां

मुख्यमंत्री करेंगे नल जल योजना की शुरूआत
उत्क्रमित मध्य विद्यालय रौतारा के शिक्षक तैमूर आलम बताते है कि विद्यालय में पीएचईडी विभाग के तहत नल जल योजना, किचन गार्डेन, पार्क, सोख्ता पुस्तकालय सहित अन्य योजनाएं का काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नल जल योजना और पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे और विद्यालय का समीक्षा भी करेंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःमिशन 2020 से पहले NDA में शीट शेयरिंग पर घमासान, पीके के बयान ने मचाया बवाल

12 तालाबों का सीएम करेंगे अवलोकन
बता दें कि सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है और सभी कार्यों की समीक्षा भी कर रहा है. कोढ़ा प्रखंड के रौतारा में सीएम का आगमन है और वहां पर एक ही जगह पर बने 12 तालाबों का सीएम अवलोकन करेंगे फिर मध्य विद्यालय में नल जल योजना और पुस्तकालय की शुरुआत करेंगे. सीएम आगमन को लेकर सभी चीजों को दुरुस्त करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details