कटिहार: तीसरे चरण के मतदान के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम ने कटिहार सदर विधानसभा क्षेत्र के हफलागंज में बीजेपी प्रत्याशी तार किशोर प्रसाद के पक्ष में प्रचार किया. इस दौरान सीएम की सभा में भारी भीड़ देखने को मिली.
'15 साल पहले बिहार में लोग 7 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. आने जाने के लिए रास्ता नहीं था. स्कूल में पढ़ाई का प्रबंध नहीं था. अस्पताल में इलाज का प्रबंध नहीं था. कानून व्यवस्था की स्थिति खराब थी जंगलराज था. उसे हमने दूर करने का काम किया. आज अपराध नियंत्रण के मामले में बिहार देश में 23 वें स्थान पर है.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'2005 में हमने कहा था कि हमें मौका दीजिएगा तो विकास करेंगे. और 15 सालों से हमारी सरकार है इसमें हर तबके का हर इलाके का विकास किया गया. आज हर गली तक पक्की सड़क बन गई है, हर एक घर में बिजली कनेक्शन दिया गया है, हर घर तक नल लगा दी गई है. हमने महिलाओं को आरक्षण दिया और आज महिलाएं पंचायती राज का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
कटिहार में सीएम ने की जनसभा कटिहार विधानसभा की जंग
कटिहार विधानसभा में सात सीटें हैं. कटिहार सीट से लगातार तीन बार से तारकिशोर प्रसाद बीजेपी के विधायक चुनाव जीत रहे हैं.इस बार एनडीए और विपक्षी महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे ने सभी सीटों के समीकरण को उलझा दिया है. कांग्रेस जहां बाहरी बनाम स्थानीय के जंग में उलझी है तो वहीं जेडीयू की परेशानी एलजेपी ने बढ़ा दी है. संघ से जुड़े रहे बीजेपी के तीन कद्दावर नेता एलजेपी की टिकट पर ताल ठोक रहे हैं.