कटिहारः जिले में विभिन्न पुलिस थानों में पदस्थापित चौकीदारों को वेतन नहीं मिलने से मायूसी छाई हुई है. प्रखंड के चौकीदारों को पिछले दो-तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल, मंगलवार को कटिहार समाहरणालय में विभिन्न थानों के चौकीदार - दफादार जिला पदाधिकारी से वेतन भुगतान की गुहार लगाने पहुंचे थे. इनके वेतन के भुगतान से संबंधित अनुमंडल के एसडीएम के काउंटर साइन के बाद भुगतान होता हैं. लेकिन यहां पिछले दो - तीन महीने से इनके वेतन के फाइल अधिकारी के टेबल पर पेंडिंग पड़े हैं.