कटिहारः जिले के सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बदलाव किये गए है. अब बिहार होमगार्ड जवानों की जगह सुरक्षा एजेंसियों के जवान ड्यूटी करेंगे. यह सुरक्षा व्यवस्था 4 समूहों में होगी. वहीं, जवानों की ड्यूटी एएनएम स्कूल, सदर अस्पताल परिसर, सिविल सर्जन कार्यालय और जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में होंगी.
कटिहार सदर अस्पताल की सुरक्षा में बदलाव, सुरक्षा एजेंसियों के जवान रखेंगे नजर - सुरक्षा एजेंसियों के जवान ड्यूटी करेंगे
कटिहार सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.आर एन पंडित बतातें हैं कि वर्तमान में अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा बिहार होमगार्ड के जिम्मे था. लेकिन बहुत दिन से एक जगह होने के कारण इन होमगार्ड जवानों का पब्लिक से नजदीकियां बढ़ गयी थी. जिससे यह कार्य के प्रति उदासीन हो गये थे.
सदर अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बदलाव
दरअसल, अस्पताल के सुरक्षा में यह बदलाव लम्बे शिकायतों के बाद लिया गया हैं. कटिहार सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.आर एन पंडित बतातें हैं कि वर्तमान में अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा बिहार होमगार्ड के जिम्मे था. लेकिन बहुत दिन से एक जगह जमे होने के कारण इन होमगार्ड जवानों का पब्लिक से नजदीकियां बढ़ गयी थी. जिससे यह कार्य के प्रति उदासीन हो गये थे. उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन की ओर से सुरक्षा एजेंसियों से सेवा मांगी गयी थी. जिसमे सेना के रिटायर्ड जवान होने की शर्त रखी गयी थी. इनमें सदर अस्पताल परिसर, सिविल सर्जन कार्यालय, एएनएम स्कूल और डीएचएस कार्यालय के लिये जगह चिन्हित किये गये हैं.
चार समूहों में होगी सुरक्षा व्यवस्था
सुरक्षा एजेंसी के जवान एन एन झा ने बताया कि वर्तमान में कुल 18 जवान आये हैं. जिनमे 12 पुरुष और 06 महिला जवान हैं और शेष जरूरत के हिसाब से बढ़ाई जायेगी.