बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: स्वास्थ्य विभाग की पहल, हर महीने मेडिकल कैंप लगाकर दिए जाएंगे दिव्यांगों को प्रमाण पत्र - medical camp in katihar sadar hospital

प्रमाण पत्र को लेकर रविवार को कटिहार सदर अस्पताल परिसर में दिव्यांगों के लिए एक मेडिकल चेकअप कैम्प का भी आयोजन किया गया था. जिसमें सैकड़ों दिव्यांगों को जांच के बाद प्रमाण पत्र बांटे गए.

katihar
दिव्यांगों को मिला प्रमाणपत्र

By

Published : Mar 16, 2020, 8:40 PM IST

कटिहार: जिले में दिव्यांगों की परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक पहल की है. जहां अब दिव्यांगों को प्रमाण पत्र पाने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. दरअसल, जिला स्वास्थ्य विभाग अब हर महीने में दो दिन मेडिकल चेकअप कैंप लगाकर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र वितरित करेगा.

महीने के 2 दिन बांटे जाएंगे प्रमाण पत्र
प्रमाण पत्र को लेकर रविवार को जिला सदर अस्पताल परिसर में दिव्यांगों के लिए एक मेडिकल चेकअप कैम्प का भी आयोजन किया गया था. जिसमें सैकड़ों दिव्यांगों को जांच के बाद प्रमाण पत्र बांटे गए. मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आर एन पंडित ने बताया कि हर महीने के तीसरे सोमवार और अंतिम दिन अस्पताल प्रशासन की ओर से दिव्यांगों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

3 दिवसीय चेकअप कैंप का आयोजन
बता दें कि जिले के सिविल सर्जन के निर्देश पर सदर अस्पताल में 3 दिवसीय मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है. जिसमें आंख समेत कई अन्य विभागों के चिकित्सक मौजूद रहेंगे. वहीं, कैंप में चिकित्सकों की ओर से सैकड़ों आवेदन का निष्पादन भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details