बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में 7 दिनों के अंदर तीसरी बार पकड़ाया लाखों का गांजा, 1 आरोपी गिरफ्तार - One arrested with ganja in Katihar

कटिहार (Katihar) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिले में बीते 7 दिनों के अंदर पुलिस ने तीसरी बार अवैध गांजा बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में गांजा बरामद
कटिहार में गांजा बरामद

By

Published : Aug 10, 2021, 2:47 PM IST

कटिहार:बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) में अवैध मादक पादर्थ के बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते सात दिनों के अंदर कटिहार पुलिस (Katihar Police) ने तीसरी बार अवैध गांजे की खेप पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने एक ऑटो को जब्त करने के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:कटिहार: 30 लाख के गांजे के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, तस्करों के पास से दो बाइक और कार बरामद

मामला जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है. जहां नेशनल हाइवे - 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चेतथरिया पीर गांव के समीप एक ऑटो से 31 किलोग्राम गांजा बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने ऑटो जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ऑटो के तहखाने में छिपाकर गांजे की खेप ले जा रहा था.

देखें वीडियो

इस मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पीले रंग की ऑटो से कोढ़ा होकर अवैध गांजे की बड़ी खेप गुजरने वाली हैं. जिसकी सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान यह गांजा की खेप बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रवि कुमार बताया जा रहा है. जो कुर्सेला थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

एसडीपीओ ने बताया कि बरामद किये गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब तीन से चार लाख रुपया है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि बीते सात दिनों के अंदर जिले में तीसरी बार पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. जिले में गांजे की पहली खेप कुर्सेला थाना क्षेत्र के नवाबगंज इलाके से बरामद किया गया था. जिसमें कुल 298 किलोग्राम गांजे के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

जिसके बाद गांजे की दूसरी खेप फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी इलाके से पकड़ा गया था. जिसमें कुल चौदह किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया था. अब तीसरी बार कोढ़ा थाना क्षेत्र से पुलिस ने इकतीस किलोग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जिले में सात दिनों के भीतर कुल 343 किलोग्राम गांजे के साथ ग्यारह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:बिहार से दिल्ली जाकर करते थे गांजा की सप्लाई, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details