बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार : पशु व्यापारी हत्याकांड की सुलझी गुत्थी, तीन आरोपी गिरफ्तार - cattle trader murder case solved in katihar

जिले के पोठिया थाना इलाके के पशु व्यापारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.

पशु व्यापारी हत्याकांड का खुलासा
पशु व्यापारी हत्याकांड का खुलासा

By

Published : May 17, 2021, 10:46 PM IST

कटिहार : जिला पुलिस ने चर्चित पशु व्यापारी मो. सजीम हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी की गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल किये गये धारदार हथियार और बाइक की भी बरामदगी की गई है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो बाकी बचे आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी.

ये भी पढ़ें :कटिहार: लॉकडाउन में चोरों के हौसले बुलंद, एक ही रात में 4 दुकानों को बनाया निशाना

पैसे के लेनदेन से जुड़ा है मामला

सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि बीते 9 सितंबर 2020 को जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के डूमर में अज्ञात बदमाशों ने पशु व्यवसायी मो. सजीम की ईंट- पत्थर और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. शव को स्थानीय बांसबारी में छिपा कर रखा गया था. तफ्तीश के दौरान पैसे के लेनदेन और सूद से जुड़ा मामला निकला है.

इसे भी पढ़ें :कटिहार: लावारिस हालात में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

एक अन्य आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी

उन्होंने ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने सघनता से जांच किया तो पता चला कि आरोपी कमरुल होदा अपने अन्य सहयोगियों राजकुमार उरांव, आकाश कुमार और लक्ष्मण कुमार के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.
'गिरफ्तार सभी आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं. और इस कांड में बचे एक अन्य आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर ली जाएगी.':- अमरकांत झा, सदर एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details