बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: ऑटो से मवेशी का चमड़ा बरामद, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

सदर डीएसपी अनिल कुमार ने बताया इलेक्ट्रिक ऑटो में मवेशी का चमड़ा ले जाया जा रहा था. तभी गोशाला रेलवे फाटक के पास स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक को मवेशी चमड़ा के साथ पकड़ लिया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.

katihar
मवेशी का चमड़ा बरामद

By

Published : Dec 18, 2019, 10:51 AM IST

कटिहार: जिले में गोशाला मनिहारी रेल फाटक के पास एक इलेक्ट्रिक ऑटो में मवेशी का चमड़ा बरामद हुआ है. जिसके चलते स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और ऑटो पर पत्थरों से तोड़फोड़ करने लगे. साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया.

आक्रोशित लोगों ने ऑटो पर की तोड़फोड़
दरअसल पूरा मामला सहायक थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास का है. जहां मवेशी के चमड़े से लदा एक इलेक्ट्रॉनिक ऑटो मनिहारी की ओर जा रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों को मिली. स्थानीय लोगों ने ऑटो की पड़ताल शुरू की. पड़ताल के दौरान ऑटो से मवेशी का चमड़ा बरामद किया. मवेशी के चमड़े को देखकर स्थानीय आक्रोशित हो गए. ऑटो पर पत्थरों और लाठियों से तोड़फोड़ करने लगे. आक्रोशित भीड़ को देखते हुये स्थानीय सहायक थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मामले को शांत करवाया.

इलेक्ट्रिक ऑटो से मवेशी का चमड़ा बरामद किया गया

ऑटो चालक को किया गिरफ्तार
सदर डीएसपी अनिल कुमार ने बताया इलेक्ट्रिक ऑटो में मवेशी का चमड़ा ले जाया जा रहा था. तभी गोशाला रेलवे फाटक के पास स्थानीय लोगों ने टोटो चालक को मवेशी चमड़ा के साथ पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीयों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details