कटिहारः जिले के कदवा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार शकील अहमद खान पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. नेता जी ने अपने समर्थकों को चुनाव आयोग की अनुमति के बिना दावत दी थी.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस उम्मीदवार शकील अहमद खान ने आम के बगीचे में समर्थकों को बुलाकर खाना खिलाया था. जिसके बाद उनके खिलाफ स्थानीय बलिया बेलोन थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
आम के बगीचे में चला दिन का भोज
दरअसल, कांग्रेस उम्मीदवार बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन के लिये कदवा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. नामांकन के पहले उन्होंने अपने समर्थकों को बिदेपुर गांव में आम के बगीचे में दिन का भोज दिया था. जिसमें लजीज व्यजंन परोसे गये. जिसकी खबर चुनाव आयोग को मिल गयी. आनन-फानन में एफएफटी की टीम ने गांव में पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. तो मामला सही पाया.