बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: इलाज के दौरान बाल कैदी फरार, घंटों मशक्कत के बाद गिरफ्त में आया आरोपी - पुलिस ने किया बयान देने से परहेज

चार दिन से एक कैदी की खून की कमी के कारण उसका इलाज चल रहा था. उसकी देखरेख करने के लिए दो पुलिस बलों को तैनात किया गया था. जिसके बाद मौका मिलते ही वह फरार हो गया.

कैदी

By

Published : Jun 16, 2019, 12:25 PM IST

कटिहार: जिले में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक बाल कैदी की इलाज के दौरान लापरवाही की है. इस लापरवाही में बाल कैदी फरार हो गया. जिसके बाद से पुलिस महकमे में खलबली मच गई.

दरअसल, जिले के सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में चार दिन से एक कैदी की खून की कमी के कारण उसका इलाज चल रहा था. उसकी देखरेख करने के लिए दो पुलिस बलों को तैनात किया गया था. दो दिन बाद जब कैदी की स्थिति में सुधार आई. तो दोनों राहत पाकर जलपान करने चले गए. जिसका मौका पाकर कैदी फरार हो गया. दो घंटे बीतने के बाद जब पुलिस वापस आई. तब पुलिस ने पाया कि कैदी भाग चुका है. जिसके बाद कैदी वार्ड में हड़कंप मच गया.

पुलिस की लापरवाही से कैदी फरार

वरीय अधिकारी ने लगाई फटकार
इस घटना की खबर वरीय अधिकारी को दी गई. पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही निलंबित करने की बात कही. जिससे दोनों पुलिसकर्मी घबरा कर कैदी की खोजबीन में जुट गए. आधे घंटे बाद पुलिस ने कैदी को पकड़ में लिया. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने रहात की सांस ली.

पुलिस ने किया बयान देने से परहेज
कैदी ने कहा कि उसे लोहा चोरी करने के आरोप में फंसा दिया है. उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए कैदी वार्ड में भर्ती किया गया. उसने बताया कि हथकड़ी ढिली होन के कारण वह भाग गया. वहीं, पुलिस की तरफ से कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details