बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ते अपराध को लेकर कारोबारियों ने बुलाई आपात बैठक, प्रशासन से सुरक्षा की गुहार

कटिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष बिमल सिंह बेगानी ने कहा कि जिस तरह से जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं लोगों में भय बढ़ता जा रहा है. व्यापारी डरे सहमे हैं.

व्यवसायियों ने बुलाई आपात बैठक

By

Published : Oct 19, 2019, 11:55 AM IST

कटिहार:जिले में चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में व्यापारियों ने बढ़ते अपराध पर अंकुश के लिये एक आपात बैठक बुलायी. व्यापारियों का कहना है कि इनदिनों त्यौहारों का सीजन चल रहा है. सामने धनतेरस , दीपावली और छठ ऐसे पर्व हैं जिसमें बाजारों में ग्राहकों की ज्यादा आवाजाही के साथ लाखों की खरीद-बिक्री होती है. ऐसे में बदमाशों का कानून को चुनौती देते हुए रंगदारी की मांग और डिमांड पूरा नहीं होने पर सरेआम वारदात को अंजाम देना व्यापारियों में भय और दहशत का माहौल पैदा करता है.

बैठक में मौजूद कटिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष बिमल सिंह बेगानी ने कहा कि जिस तरह से जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. लोगों में भय बढ़ता जा रहा है. व्यापारी डरे सहमे हैं. गुरूवार को मार्बल व्यवसायी और बीजेपी नेता पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस अभी तक अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को अपराधियों पर जल्द से जल्द अंकुश लगाने के साथ-साथ बाजारों में गश्ती और तेज करनी चाहिये ताकि व्यापारी सुरक्षित रह सकें.

बयान देते कटिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष बिमल सिंह बेगानी

अपराधियों के हौसले बुलंद
बता दें कि गुरूवार को नगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक पर अपराधियों ने एक मार्बल व्यवसायी और बीजेपी नेता को दुकान में घुसकर गोली मार दी. इस हमले में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया जबकि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय उस वक्त जिले में लॉ एण्ड आर्डर पर समीक्षा बैठक कर रहे थे. अपराधियों ने ऐसा कर कानून को खुली चुनौती दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details