बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में आरजेडी के पूर्व नेता निर्मल बुबना की गोली मारकर हत्या - Former RJD leader Murder in Katihar

कटिहार में आरजेडी के पूर्व नेता निर्मल बुबना की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.

कटिहार में आरजेडी के पूर्व नेता की हत्या
कटिहार में आरजेडी के पूर्व नेता की हत्या

By

Published : Apr 3, 2021, 10:39 PM IST

कटिहार :सालमारी बाजार में अपराधियों ने प्रसिद्ध व्यवसायी सह पूर्व राजद नेता निर्मल बुबना की गोली मार हत्या कर दी. विधानसभा चुनाव में निर्मल बुबना ने राजद की टिकट पर कदवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी थी लेकिन कांग्रेस के खाते में सीट जाने से पार्टी से नाराज चल रहे थे.

बताया जाता है कि मृतक सालमारी बाजार के समीप अपने कपड़े के दुकान के बाहर खड़े थे. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए. आनन-फानन में निर्मल बुबना को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार के विभिन्न जिलों से 45 कुख्यात कैदियों को कटिहार जेल किया गया शिफ्ट

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details