कटिहार :सालमारी बाजार में अपराधियों ने प्रसिद्ध व्यवसायी सह पूर्व राजद नेता निर्मल बुबना की गोली मार हत्या कर दी. विधानसभा चुनाव में निर्मल बुबना ने राजद की टिकट पर कदवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी थी लेकिन कांग्रेस के खाते में सीट जाने से पार्टी से नाराज चल रहे थे.
बताया जाता है कि मृतक सालमारी बाजार के समीप अपने कपड़े के दुकान के बाहर खड़े थे. तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए. आनन-फानन में निर्मल बुबना को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.