बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से बंगाल जा रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, दर्जनों घायल - ATIAN EXPRESS BUS

कटिहार पोठिया ओपी के एनएच-31 डूमर के पास एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े बालू से लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दो की मौत हो गई.

बस दुर्घटनाग्रस्त

By

Published : Oct 23, 2019, 9:04 AM IST

कटिहार:जिले में बुधवार को भयानक सड़क हादसा हुआ. दरअसल, यात्रियों से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों बुरी तरह घायल हैं. लोगों ने बताया कि बस बहुत तेज रफ्तार में थी. ड्राइवर नियंत्रण नहीं बना पाया और सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी.

यह हादसा कटिहार पोठिया ओपी के एनएच-31 डूमर के पास हुई. इस सड़क हादसे में बस ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई है. वहीं, दर्जनों अन्य यात्री बुरी तरह से घायल है. जिनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक यह बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी. इस टक्कर में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई.

कटिहार में सड़क हादसा

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मुताबिक यह हादसा तड़के सुबह 3 बजे हुआ. एटीयान एक्सप्रेस बस में लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे. यात्रियों ने बताया कि खलासी ने कई बार ड्राइवर को धीरे चलाने के लिए सावधान किया था. लेकिन, वह नहीं माना. नियंत्रण खोकर उसने सड़क किनारे खड़े बालू से लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी.

दो की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details