कटिहार: बिहार के कटिहार में ईंट भट्ठा की चिमनी में विस्फोट हो गया. चिमनी धमाके के साथ टूटकर गिर गई. इस हादसे में 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. 2 मजदूरों की हालत बेहद गंभीर है. घायलों को इलाज के लिये समेली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. ये हादसा पोठिया के छोहार स्थित ताज ईंट भट्ठे का है.
ये भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश: तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प, कई जवान घायल
इधर ईंट भट्ठे पर ब्लास्ट होते ही हड़कंप मच गया. 10 लोग इसकी जद में आ गए. सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. पोठिया ओपी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है. चश्मदीद ने बताया कि इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों में ईंट भट्ठा के मालिक जमील अख्तर भी शामिल हैं.
मौके पर पहुंची पोठिया ओपी अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है. वहीं हादसे के चश्मदीद सुबोध कुमार के मुताबिक इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घायलों में भट्ठा मालिक जमील अख्तर, यूपी के बरेली के रहने वाले सुमन कुमार, मनीष कुमार समेत अन्य शामिल हैं.
''भट्ठे की ओपनिंग की जा रही थी. चिमनी में आग जल रही थी. तभी अचानक चिमनी ब्लास्ट कर गई. इस हादसे में 10 लोग जख्मी हो गए. 2 मजदूरों की हालत बेहद नाजुक है. यूपी के 6 मजदूरों को हाईयर सेंटर रेफर किया गया है जबकि 4 जख्मी लोग डायरेक्ट पूर्णिया के लिए निकल गए''-सुबोध कुमार, चश्मदीद