बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रेमी ने दो बच्चों की मां से रचाई शादी, घर में शुरू हुआ कलह तो उठाया ये खौफनाक कदम - bihar news

कटिहार में एक शादीशुदा शख्स ने अपने से दस साल बड़ी और दो बच्चों की मां के साथ शादी कर ली. इस शादी का उसके घर वाले विरोध करने लगे. जिससे तंग आकर खुद शख्स पेड़ में फंदा लगाकर झूल गया, वहीं पत्नी भी मरणासन्न अवस्था में जमीन पर पड़ी मिली. जानें पूरा मामला...

Suicide
Suicide

By

Published : Aug 3, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 6:54 PM IST

कटिहारःकोढ़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में हाल ही में शादी के सूत्र में बंधे पति ने आत्महत्या (Husband and Wife Commit Suicide) कर ली है. गांव के ही बगीचे में उसका की लाश पेड़ से झूलता हुआ मिला है, वहीं शव के पास ही प्रेमिका बेहोश अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई मिली है. आत्महत्या की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस प्रकार से फायरिंग कर अपराधियों ने पटना के कदमकुआं में फैलायी दहशत

ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रेमी की लाश को कब्जे में लेकर कटिहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, गंभीर अवस्था में मिली प्रेमिका को भी कटिहार सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

देखें वीडियो

पेड़ से झूल रहे मृतक प्रेमी की पहचान 30 साल के रामकुमार और 40 साल की महिला फूलो देवी के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि रामकुमार को अपने से दस साल ज्यादा उम्र और दो बच्चों की मां गांव की ही महिला फूलो देवी से प्रेम हो गया था. दोनों एक-दूसरे से चोरी-चुपके मिला करते थे.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बर्थडे पार्टी में तमंचे के साथ मुखियाजी का 'चौकी तोड़ डांस'... कयामत लाने के लिए काफी है

दोनों-प्रेमी जोड़े को एक दिन ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ भी लिया था, लेकिन इन्हें इस बात की तनिक भी फिक्र नहीं थी. और एक दिन दोनों ने आपस में शादी कर ली. राजकुमार, फूलो को पत्नी बनाकर अपने घर ले आया. इस शादी से घरवाले भी काफी नाराज थे.

थोड़े दिनों के बाद घर में खटपट होने लगी. बहू के दो बच्चे के परवरिश को लेकर भी अनबन शुरू हो गया. इसी प्रताड़ना से तंग आकर दोनों ने खुदकुशी कर ली. जिसके बाद राजकुमार की लाश और मरणासन्न अवस्था में मिली उसकी पत्नी के बॉडी से इलाके में सनसनी मच गई. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने मामले की पुष्टि करते हुए मामले की जांच की जाने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- '1 लाख 12 हजार कर्ज है, मरने के बाद लोग कहेंगे.. हमारा था-हमारा था', यह लिख फंदे से झूल गया BJP नेत्री का पति

Last Updated : Aug 3, 2021, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details