कटिहारः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र का है. यहां अनियंत्रित बाइक ने एक किशोर को रौंद दिया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करके टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया. मृतक की पहचान मनिहारी बाजार निवासी मनीष कुमार के रूप में की गयी है.
कटिहारः अनियंत्रित बाइक ने किशोर को रौंदा, मौत - मनिहारी अंबेडकर चौक
स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करके पीड़ित परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. मनीष कुमार के पिता चन्द्रकिशोर महतो के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मनीष कुमार रोज की तरह किसी काम से मनिहारी अंबेडकर चौक से थोड़ा आगे दुकान की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक ने उसे कुचल दिया. इसके साथ ही बाइक चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करके पीड़ित परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मनीष कुमार के पिता चन्द्रकिशोर महतो के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.