कटिहारःजिले के बरारी थाना क्षेत्र से चार दिन पहले मिले शव की पहचान हो गई है. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव कि शिनाख्त में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है.
दरअसल बीते सोमवार को बरारी थाना क्षेत्र के महुआ बहियार में पानी में एक शव बरामद हुआ था. पहली नजर में पानी में डूबने से मौत का मामला लग रहा था. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. जब पुलिस छानबीन में जुटी थी, तो मामला हत्या कर शव को पानी में फैंकने का प्रतित होने लगा.
ईटीवी भारत से बात करते सदर एसडीपीओ सोशल मीडिया की मदद से हुई महिला की पहचान
पुलिस महिला की पहचान के लिए शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली. जिसके बाद महिला की पहचान थाना क्षेत्र के गूंजरा बांध टोला निवासी संजय मंडल की पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई.
जल्द सुलझेगी मौत की गुत्थी
सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि मृतिका के परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि महिला बाजार जाने का बोलकर घर से निकली थी. उसके बाद क्या हुआ उन्हें नहीं मालूम. सदर एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. पुलिस जल्द ही मौत की गुत्थी सुलझा लेगी.