बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः 4 दिन पहले मिले शव की हुई पहचान, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार - sadar sdpo katihar

सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार कर दिया है. पुलिस मौत का कारण जानने में जुटी हुई है. जल्द ही इसकी गुत्थी सुलझा ली जाएगी.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Aug 21, 2020, 8:30 AM IST

Updated : Aug 22, 2020, 6:44 PM IST

कटिहारःजिले के बरारी थाना क्षेत्र से चार दिन पहले मिले शव की पहचान हो गई है. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव कि शिनाख्त में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है.

दरअसल बीते सोमवार को बरारी थाना क्षेत्र के महुआ बहियार में पानी में एक शव बरामद हुआ था. पहली नजर में पानी में डूबने से मौत का मामला लग रहा था. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पा रही थी. जब पुलिस छानबीन में जुटी थी, तो मामला हत्या कर शव को पानी में फैंकने का प्रतित होने लगा.

ईटीवी भारत से बात करते सदर एसडीपीओ

सोशल मीडिया की मदद से हुई महिला की पहचान
पुलिस महिला की पहचान के लिए शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली. जिसके बाद महिला की पहचान थाना क्षेत्र के गूंजरा बांध टोला निवासी संजय मंडल की पत्नी मंजू देवी के रूप में हुई.

पेश है रिपोर्ट

जल्द सुलझेगी मौत की गुत्थी
सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि मृतिका के परिजनों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि महिला बाजार जाने का बोलकर घर से निकली थी. उसके बाद क्या हुआ उन्हें नहीं मालूम. सदर एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. पुलिस जल्द ही मौत की गुत्थी सुलझा लेगी.

Last Updated : Aug 22, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details