कटिहार: पूरे प्रदेश में ठंड अपने शबाब पर पहुंच रही है. इन दिनों रात में तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना गरीब और असहाय लोगों को करना पड़ता है.
इसी क्रम में असहाय लोगों की परेशानियों को देखते हुए जिला रेल पुलिस का एक प्रशंसनीय कदम सामने आ रहा है. दरअसल, रेल पुलिस ने ठण्ड से ठिठुरते लाचार असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. जिसके बाद गरीबों ने दोनों हाथों से पुलिस को आशीष दिया.
कंबल वितरण करते रेल पुलिस 'आपस में पैसा जमा कर खरीदते है कंबल'
इस बाबत सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बताते है कि लाचार-असहाय लोगों को देख कर कंबल वितरण का विचार आया. सभी लोग आपस में पैसे जमा कर कंबल को खरीद कर लोगों में वितरित कर देते है.
'हर दो दिन में किया जाता है वितरण'
सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बताते है कि मीडिया के कैमरे से दूर लगभग हर 2 दिन के बाद कंबल का वितरण किया जाता है. इसके लिए कभी रेल पुलिस के अधिकारी पैसों का इंतजाम करते है,तो कभी आपस में पैसों का इंतजाम किया जाता है. वहीं, कंबल मिलने पर लाभुक सुनिया देवी ने रेल पुलिस के अधिकारियों को दुआएं देती हुई कहा 'जुग-जुग जिया ए बाबू'.