कटिहार:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस को बीजेपी ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की घोषणा की है. इस दौरान सभी जिलों में रक्तदान और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. राज्य के सभी 1099 मंडल पर फलदार वृक्ष लगाया जाएंगे. प्रत्येक मंडल पर 100 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे. शनिवार को शहर के शिवपुरी मोहल्ले में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता के घर प्रेस वार्ता की. जिसमें आगामी 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और भारतीय जनसंघ की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला लिया गया. इस दौरान सभी जिलों में रक्तदान और वृक्षारोपण कार्यक्रम करने की बात कही गई. मौके पर कटिहार जिला बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकार और विधान पार्षद अशोक अग्रवाल भी मौजूद रहे.
बीजेपी युवा मोर्चा के नेताओं ने दी जानकारी 'बीजेपी की तरफ है युवाओं का रुझान'
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. इस विधानसभा के चुनाव में बीजेपी युवा मोर्चा के जरिए बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाने की तैयारी में जुटी है. आंकड़े के अनुसार बिहार में लगभग 54 से 56% युवा वोटर हैं. इन्हीं युवाओं के दम पर बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.
कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि 16 सितंबर से 18 सितंबर तक बीजेपी के कार्यकर्ता हर जिले में 70 यूनिट रक्तदान करेंगे. वहीं 21 सितंबर से 25 सितंबर तक बिहार के सभी 1099 मंडलों में वृक्षारोपण का काम करेंगे. इसके लिए मंडल स्तर पर मंडल अध्यक्ष और जिला स्तर पर जिला अध्यक्षों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किए जाएंगे. संबोधन के दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा.
तेजस्वी पर साधा निशाना
बिहार में बेरोजगारी बढ़ रही है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार रोजगार को लेकर सवाल कर रहे हैं इस सवाल पर बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया तेजस्वी यादव के माता पिता ने बिहार में शिक्षा को गर्त में डालने का काम किया है. उस समय का विद्यालय चरवाहा विद्यालय के नाम से जाना जाता था. लेकिन आज सभी जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज खुल गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत बनने का जो ऐलान किया है उसका अमल हो रहा है. लोग आज आत्मनिर्भर बन दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं.