कटिहार:बिहार के कटिहार में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत (Youth dies in police custody in Katihar) पर सियासत तेज हो गई है. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इसको लेकर सरकार को घेरा है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की औक घटना की जानकारी ली. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो हम इस मामले को मानवाधिकार आयोग में ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेराफेरी की गई होगी तो संबंधित डॉक्टर भी जेल जाएंंगे.
ये भी पढ़ें:कटिहार में बवाल: 4 थाने की पुलिस पहुंची, हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा
"पुलिस कस्टडी में डेथ एक गंभीर मसला है. इससे पहले भी शराब चेकिंग के दौरान एक युवक पुलिस के कोपभाजन से बचने के लिये महानंदा नदी में छलांग लगाकर जान गंवा बैठा था. सरकार पीड़ित परिजनों को पचास लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करे और पूरे मामले की न्यायसंगत तरीके से जांच की जाए. यदि किसी चिकित्सक ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेराफेरी की कोशिश की तो वह भी जेल जाएंगे"- डॉ. संजय जायसवाल, अध्यक्ष, बीजेपी बिहार