कटिहारः जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सिग्नेचर अभियान चलाया. इस दौरान लोगों से इस कानून के समर्थन में आगे आने की अपील की गई. पार्टी नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर सीएए के मुद्दे पर जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाया.
'देश में बढ़ी अल्पसंख्यकों की संख्या'
बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि एक ओर जहां भारत में अल्पसंख्यकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा दलित और वनवासी समुदाय का उत्पीड़न हुआ है.