कटिहार: सत्तारूढ़ दल के सचेतक और कटिहार के विधायक तारकेश्वर प्रसाद ने परिवार के साथ वोट दिया. वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर लोग वोट दे रहे हैं. विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कटिहार की जनता कटिहार के विकास के लिए वोट दे रही हैं लोग देश के अच्छे भविष्य के लिए लोग मतदान कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. दूसरे चरण के मतदान में 68 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. खासकर, महिलाओं में उत्साह चरम पर है. सुबह से सभी बूथों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं.
किशनगंज में कौन-कौन है प्रत्याशी
यहां कुल मतदाता: 1652940 (पुरुष: 855667, महिला: 797215, थर्ड जेंडर: 58) और मतदान केंद्र: 1626 हैं.
- कांग्रेस- डॉ. मोहम्मद जावेद
- जदयू- महमूद अशरफ
- एआइएमआइएम- अख्तरूल ईमान
- आप- अलीमुद्दीन अंसारी
- बसपा- इंद्रदेव पासवान
- झामुमो- शुकल मुर्मू
- तृणमूल- जावेद अख्तर
- शिवसेना- प्रदीप कुमार सिंह
- बहुजन मुक्ति पार्टी- राजेंद्र पासवान
- निर्दलीय- अजीमुद्दीन, असद आलम, छोटे लाल महतो, राजेश कुमार दुबे और हसेरूल
कटिहार में कौन-कौन है प्रत्याशी
कुल मतदाता- 1645713, पुरुष - 872131, महिला- 773884, थर्ड जेंडर - 98, मतदान केंद्र - 1667
- कांग्रेस- तारिक अनवर
- जदयू- दुलालचंद गोस्वामी
- राकांपा- मु. शकूर
- बसपा- शिवनंदन मंडल
- पीपीआइडी-अब्दुल रहमान
- राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी- गंगा केवट
- भारतीय बहुजन कांग्रेस- बासुकीनाथ साह
- निर्दलीय- मरंग हांसदा और समीर कुमार झा