बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: सेवा सप्ताह को लेकर BJP नेताओं ने सदर अस्पताल में किया फल वितरण - katihar news

मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सभी दल के लोगों ने शिरकत की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाये जाने पर कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह का माहौल है.

कटिहार

By

Published : Sep 21, 2019, 1:20 PM IST

कटिहार:बिहार सरकार के पिछड़ा और अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने जिले के सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया. पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें बर्थडे के मौके पर पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इस सेवा सप्ताह के माध्यम से गरीब लोगों की मदद करने की कोशिश की जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ता कहीं कैंप लगाकर रक्त दान कर रहे तो कहीं गरीब लोगों के बीच फल बांट रहे हैं.

ईटीवी से बात करते मंत्री

सभी दल के लोगों ने की शिरकत
मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सभी दल के लोगों ने शिरकत की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाये जाने पर कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह का माहौल है. कटिहार भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर पार्टी ने सेवा सप्ताह का आयोजन किया है. आयोजन के माध्यम से गरीब और असहाय लोगों की मदद की जा रही है.

बीजेपी के कार्यकर्ता ने किया सेवा सप्ताह का आयोजन

'कास्ट और कैपिटल का गणित है बिहार में चुनाव'
जानकार बताते हैं कि बिहार में विधानसभा का चुनाव हो या फिर लोकसभा का चुनाव, इसमें कास्ट और कैपिटल का अपना महत्व है. जिस पार्टी ने जातीय समीकरण को सुलझा कर इलेक्शन स्ट्रेटेजी बनायी, सीटों पर फतह उसी की होती है. यही कारण है कि भाजपा ने खेती आधारित कटिहार जिले में जहां पार्टी की कमान जिलाध्यक्ष के रूप में अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को सौंपा है. वहीं, कुशवाहा वर्ग से आने वाले मंत्री को अभी से ही उन्हें जनता के बीच भेजा जा रहा है. ताकि धीरे-धीरे मतदाताओं को रिझाने में कास्ट, कैपिटल का गणित आसानी से हल हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details