कटिहार:भाजपा नेता और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व जिला अध्यक्ष विश्वनाथ मुकिम ने कटिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. इस संबंध में उन्होंने एक खुलापत्र जारी किया है. विश्वनाथ मुकिम ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने 6 साल पुराने एक मामले की तफ्तीश में लापरवाही बरत रही है.
पुलिस के खिलाफ पत्र जारी कर भाजपा नेता और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ मुकिम ने बताया कि 24 अक्टूबर 2014 को नगर थाना क्षेत्र के एमजी रोड में उनके पुत्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. इस मामले में विकास कुमार के आवेदन पर काण्ड संख्या 684 / 14 दर्ज करायी गयी थी. जिसमें जयसिंह बेगानी और लछु सिंह बेगानी को आरोपी बनाया गया था.
आरोपी ने किया भाजपा नेता और उनके बेटे पर केस
बीजेपी नेता विश्वनाथ मुकिम ने बताया कि आरोपियों ने एक साजिश के तहत मामले का एक काउंटर केस 685 / 14 दर्ज किया. जिसमें उन्हें और उनके बेटे विकास मुकिम और विवेक मुकिम को आरोपी बनाया गया. इस घटना में गोली चली थी और उनका बेटा विकास जख्मी हुआ था. पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के लाइसेंसी पिस्टल को फोरेंसिक जांच में भेज दिया. जिससे यह पता चल सके कि आखिर गोली किसके पिस्टल से चली थी.