बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tamil Nadu violence: शाहनवाज हुसैन बोले..'बिहार में रोजगार दीजिए, आलोचना और जांच से काम नहीं चलेगा'

तामिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई के मामले में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया (Shahnawaz Hussain reaction on Tamil Nadu violence ) व्यक्त की है. उन्होंने बिहार सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि सिर्फ आलोचना और जांच से काम नहीं चलेगा. बिहार में रोजगार दीजिए, ताकि लोगों को अन्य राज्य नहीं जाना पड़े. पढ़ें पूरी खबर..

By

Published : Mar 5, 2023, 5:46 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

तामिलनाडु हिंसा पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की प्रतिक्रिया

कटिहारः बिहार के कटिहार में तमिलनाडु हिंसा मामले पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ( BJP Leader Shahnavaj Hussain) ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला हैं . बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमलों को लेकर कहा कि आलोचना और जांच से सिर्फ काम नहीं चलेगा. बिहार में रोजगार दीजिये, ताकि लोगों को अन्य राज्य नहीं जाना पड़े. वह कटिहार में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के दिवंगत पिता गंगा प्रसाद के श्राद्ध कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ेंः शाहनवाज हुसैन का दावा: बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगी BJP, नोटबंदी पर SC का फैसला देखे विपक्ष

बिहार में रोजगार देने की मांगः बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमले को लेकर आलोचना और जांच से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोग बिहार कहां आते हैं. रोजगार के लिए बिहार में उद्योग नहीं रहने के कारण अन्य राज्यों में बिहार के मजदूर मार खाते हैं और मर जाते हैं. इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. लोगों को बिहार में ही रोजगार देना होगा.

बिहार में उद्योग नहीं रहने के कारण भटकर रहे लोगः शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योग नहीं रहने के कारण बिहार के मजदूर अपने घर, परिवार को छोड़कर अन्य राज्यों में दर-दर भटकते हैं. बिहार की यह स्थिति है कि कोई भी राज्य में अनहोनी होती है तो बिहार के ही कई मजदूरों की मौत की खबर सामने आती है. क्योंकि बिहार के ही मजदूर काम करने अन्य राज्यों में जाते हैं. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध करते हुए कहा कि बिहार में उद्योग दीजिये, रोजगार दीजिये, ताकि बिहारियों को अन्य राज्यों में मजदूरी करने नहीं जाना पड़े.

"बिहार के मजदूरों पर हो रहे हमलों को लेकर कहा कि आलोचना और जांच से सिर्फ काम नहीं चलेगा. बिहार में रोजगार दीजिये, ताकि लोगों को अन्य राज्य नहीं जाना पड़े. बिहार में उद्योग नहीं रहने के कारण बिहार के मजदूर अपने घर, परिवार को छोड़कर अन्य राज्यों में दर-दर भटकते हैं"-शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details