कटिहार: राम जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट में इन दिनों लगातार सुनवाई चल रही है. इस मामले में सभी पक्ष अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. वहीं बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि बीजेपी जिन मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव में जनता के पास गयी थी, उनपर आज भी हम खड़े हैं. एक-एक करके सभी एजेंडे को पूरा कर रहे हैं.
BJP नेता बोले- अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण निश्चित, हो रहा है अदालत के फैसले का इंतजार
राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी के नेताओं ने कहा कि यह कोई राजनीति से या किसी वर्ग विशेष से जुड़ा हुआ मुद्दा नहीं है, बल्कि भारत की अस्मिता का मुद्दा है. इसीलिए वहां पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिये.
सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद बनेगा राम मंदिर- विनोद कुमार सिंह
मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार अपने एजेंडे में तीन तलाक बिल, कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाना, असम में एनआरसी को लागू करना, सभी को पूरा कर चुकी है, वहीं, अयोध्या में भगवान राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है. जैसे ही सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आएगा, अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा.
राम मंदिर भारत के अस्मिता का है मुद्दा- निखिल कुमार चौधरी
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता निखिल कुमार चौधरी ने भी राम मंदिर के मामले पर बोलते हुए कहा कि इतिहास बताता है कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था तो राम मंदिर भी वहीं बनना चाहिए, इसका हम समर्थन करेगें. उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीति से या किसी वर्ग विशेष से जुड़ा हुआ मुद्दा नहीं है, बल्कि भारत की अस्मिता का मुद्दा है. इसीलिए वहां पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जो निर्णय करेगी हम उसे मानेंगे और यदि मन के अनुकूल निर्णय नहीं हुआ तो हम फिर से कानूनी प्रक्रिया में जाएंगे. हम कानून को तोड़ने वाले नहीं हैं और ना ही अपनी आस्था को छोड़ने वाले हैं.