कटिहार : जिले के मिरचाईबाड़ी प्रशाल भवन में भारतीय जनता पार्टी ने अनुच्छेद 370 और 35A को लेकर जनजागरण अभियान का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जिले के तमाम विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, विधानपार्षद, पार्टी पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय नेता और सांसद भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या सिर्फ असम तक सीमित नहीं हैं. बल्कि देश के दूसरे प्रान्तों में भी घुसपैठियों की समस्या है. एनआरसी असम ही नहीं बल्कि बिहार, बंगाल, सीमांचल समेत पूरे राष्ट्र में लागू होनी चाहिये.
'बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या सिर्फ असम नहीं, पूरे देश में है' - भुवनेश्वर कलिता
भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या सिर्फ असम तक सीमित नहीं हैं. एनआरसी असम ही नहीं बल्कि बिहार, बंगाल, सीमांचल समेत पूरे राष्ट्र में लागू होनी चाहिये.
'पूरे देश में हो रहा यह कार्यक्रम'
भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश में हो रहा है और पूरे देश में लाखों की संख्या में लोग जनजागरण अभियान से जुड़ गये हैं. क्योंकि अनुच्छेद 370 और 35 ए का जो विलोप हुआ है, वह एक बड़ा इतिहास और ऐतिहासिक परिक्षेप है. जिसे लोगों के बीच ले जाना है. सांसद भुवनेश्वर कलिता ने बताया कि एनआरसी असम से शुरू हुई, असम में घुसपैठ की समस्या को देखते हुए अभी वहां एनआरसी का काम खत्म हुआ है. लेकिन हमलोग उससे संतुष्ट नहीं हैं. इसे आगे और मजबूत बनाना है.
रामजन्मभूमि विवाद मुद्दे का जल्द होगा समाधान
उन्होंने कहा कि यह अधूरी एनआरसी है. इसको हम सम्पूर्ण नहीं मानेगें. इसे आगे सम्पूर्ण करना होगा. इसे असम ही नहीं, पूरे राष्ट्र में लागू करना पड़ेगा. इसके साथ ही भाजपा नेता भुवनेश्वर कलिता ने कहा कि रामजन्मभूमि विवाद मुद्दे का जल्द समाधान होने वाला है. उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में हैं. लेकिन जो भी लोगों की मंशाये हैं. वह जरूर पूर्ण होगी.