बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत - etv bihar hindi news

सरकार की लाख कोशिशों के बाबजूद सूबे में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कटिहार में बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सावर को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

By

Published : Oct 16, 2021, 5:37 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले (Road Accident in Katihar) में तेज रफ्तार का कहर (High Speed Havoc in Katihar) एक बार फिर देखने को मिला है. ताजा घटना में तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया जिससे पीड़ित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव परिणाम के बाद 2 प्रत्याशी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, एक की हालत नाजुक

दरअसल, पूरी घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. जहां कर्नल एकेडमी के समीप बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया. पीड़ित कौन हैं और कहां का रहने वाला है इसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. घटनास्थल के समीप पीड़ित की बाइक गिरी थी. बरामद बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

मुफ्फसिल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि- 'पीड़ित की अब तक पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के बाइक नम्बर को देखकर लगता है कि पीड़ित वैशाली जिले का रहने वाला है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.'

ये भी पढ़ें-कटिहार में तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, एक महिला की मौत , 15 लोग जख्मी

ये भी पढ़ें-तालाब में डूबने से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details