कटिहार: बिहार के कटिहार जिले (Road Accident in Katihar) में तेज रफ्तार का कहर (High Speed Havoc in Katihar) एक बार फिर देखने को मिला है. ताजा घटना में तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया जिससे पीड़ित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव परिणाम के बाद 2 प्रत्याशी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, एक की हालत नाजुक
दरअसल, पूरी घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. जहां कर्नल एकेडमी के समीप बेलगाम पिकअप वैन ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया. पीड़ित कौन हैं और कहां का रहने वाला है इसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. घटनास्थल के समीप पीड़ित की बाइक गिरी थी. बरामद बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.