दुमका/कटिहार: समेकित कृषि प्रणाली जिसमें एक साथ कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन किया जाता है. इसके तौर-तरीकों को सीखने बिहार के कटिहार जिले से 40 किसानों का एक दल दुमका आया हुआ है. यह किसान यहां समेकित कृषि के गुर सीखने के साथ-साथ यह भी जान रहे हैं कि बारिश के पानी का उचित प्रबंधन कर किस तरह सिंचाई की जाए. दुमका के जिला उद्यान परिसर में यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है.
निदेशक ने दी जानकारी
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के परियोजना निदेशक दिवेश चंद्र सिंह ने बताया कि कटिहार से किसानों का एक दल दुमका आया हुआ है. उन्हें प्रशिक्षित कर रहे हैं. इस प्रशिक्षण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र और आत्मा के विशेषज्ञ लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि आज के दौर में समेकित कृषि काफी जरूरी है. इसके साथ ही कृषि कार्य में जल प्रबंधन काफी महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इसका प्रशिक्षण कटिहार के किसानों को दे रहे हैं.