बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: मुस्लिम महिला वोटरों ने 'विकास और रोजगार' के मुद्दे पर किया मतदान - चुनाव आयोग

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान चल रहा हैं. कटिहार समेत सूबे के पन्द्रह जिले के 78 सीटों पर मतदान जारी है. चुनावी मैदान में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 071 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इस दौरान कटिहार की मुस्लिम महिला मतदाताओं में भी उत्साह दिखा.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Nov 7, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:13 PM IST

कटिहार: जिले के सात विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग किया जा रहा है. इस दौरान मुस्लिम महिला मतदाता भी वोटिंग को लेकर जागरूक दिखीं. मतदान केंद्रों में मुस्लिम महिला मतदाताओं की तादाद भी अच्छी खासी देखने को मिली.

मुस्लिम महिला मतदाताओं ने मुद्दों पर वोट करने की कही बात

पहले मतदान बाद में जलपान
ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए मुस्लिम महिला मतदाताओं ने बताया कि घर का सारा काम काज छोड़ कर पहले वो मतदान करने आईं हैं. और वोट कास्ट करने के बाद ही दूसरा कोई काम वो करेंगी.

मुस्लिम महिला वोटर्स में उत्साह

विकास और रोजगार है मुद्दा
मुस्लिम महिला वोटरों ने मतदान के दौरान 'विकास और रोजगार' को अपना मुद्दा बताते हुए वोटिंग की बात कही. महिला वोटर रौनक अंजुम ने बताया कि देश मे इस कदर बेरोजगारी बढ़ी हैं कि इससे हर कोई परेशान है और हम चाहते हैं कि एक अच्छी और तरक्कीपसंद सरकार बने. इस मौके पर मुस्लिम महिला मतदाता रोजी खातून ने बताया कि उन्होने बेहतरी के लिये वोटिंग किया हैं. बिहार में किसकी सरकार बनेगी और कौन सूबे का मुख्यमंत्री बनेगा इसपर फैसला तो दस नवंबर को मतगणना के बाद होगा लेकिन फिलहाल मुस्लिम महिला वोटरों ने साफ कर दिया है कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए.

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details