बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरी भीम आर्मी, कटिहार - पूर्णिया रोड को किया जाम - कटिहार पूर्णिया मार्ग

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष उत्तम पासवान ने बताया कि भारत बंद को पूरे विपक्ष का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार से हमारी मांग है कि संसद में अध्यादेश लाकर प्रमोशन में आरक्षण को वापस लाया जाए.

katihar
katihar

By

Published : Feb 23, 2020, 1:10 PM IST

कटिहारः भारत बंद का व्यापक असर जिले में देखने को मिला. प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने के खिलाफ भीम आर्मी, आरजेडी सहित कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने नगर थाना के पास कटिहार-पूर्णिया मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने हाथों में संविधान की किताब लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जारी रहेगा प्रदर्शन
मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष उत्तम पासवान ने बताया कि भारत बंद को पूरे विपक्ष का समर्थन मिल रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार से हमारी मांग है कि संसद में अध्यादेश लाकर प्रमोशन में आरक्षण को वापस लाया जाए. जब तक सरकार प्रमोशन में आरक्षण बहाल नहीं करती तब तक यह विरोध जारी रहेगा.

पेश है रिपोर्ट

आम लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना
आरजेडी के जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी ने कहा कि भारत बंद में हमारे नेता समर्थन दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान से किसी तरह की छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं की जाएगी. इस दौरान सड़क जाम से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details