कटिहारः बिहार के कटिहार में पश्चिम बंगाल निवासी एक युवक का शव (Bengal Youth Dead body Found In Katihar In Suspected Condition ) उसकी ससुराल में फंदे से लटका मिला है. वहीं युवक के घर वालों ने हत्या की आशंका जतायी है. मामला बलरामपुर थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मृतक की पत्नी भी शामिल हैं. फिलहाल पुलसि आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें- कटिहार में पत्नी की विदाई करवाने ससुराल आया था युवक, फंदे से लटका मिला शव
"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जिसमें मृतक की पत्नी भी शामिल है. मामले की जांच चल रही है."-प्रेम कुमार भारती, बलरामपुर थानाध्यक्ष