कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र ( katihar road accident) में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. कटरिया के समीप नेशनल हाइवे- 31 पर स्कोर्पियो और अज्ञात वाहन की सीधी भिड़ंत में स्कोर्पियो पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों बचपन के मित्र थे. इनमें से एक ने सफ्ताह भर पहले नयी स्कोर्पियो खरीदी थी. नयी स्कोर्पियो खरीदने की खुशी में तीनों दोस्तों ने दार्जिलिंग घूमने का प्लान बनाया था.
इसे भी पढ़ेंः Katihar Road Accident: गैरेज बन्द करके घर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
बेगूसराय के रहनेवाले थेः शनिवार की देर रात करीब बारह बजे के बेगूसराय के रतनपुर से दार्जिलिंग के लिये रवाना हुए थे. दो तीन घण्टे के सफर के बाद जैसे ही स्कोर्पियो कटरिया के समीप अचानक एक जोरदार आवाज के साथ गाड़ी किसी वाहन से टकरा गयी. सड़कों पर तीनों की लाश बिखड़े पड़े थे. मृतकों में से सौरभ कुमार उर्फ रोमी जो बेगूसराय में आरटीएस स्कूल चलाते हैं, रजनीश कुमार उर्फ गौरव, जो दवाई का व्यवसाय करते हैं जबकि तीसरा अभिनव कुमार उर्फ रिशु है जो आईसीआईसीआई बैंक में काम करता था.
ड्राइवर को झपकी आने की आशंकाः वाहन सौरभ कुमार उर्फ रोमी चला रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने आशंका जतायी कि सौरभ को नींद की झपकी आ गयी होगी, जिससे दूसरे वाहन से टकरा गया. मृतक के परिजन पंकज कुमार घटना पर दुख जताते हुए बताते हैं कि क्या से क्या हो गया. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही नई स्कार्पियो खरीदी थी. तीनों घूमने दार्जिलिंग जा रहे थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कोर्पियो के परखच्चे उड़ गये. कुर्सेला थानाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौप दिया है.
"क्या से क्या हो गया. कुछ दिन पहले ही नई स्कार्पियो खरीदी थी. तीनों घूमने दार्जिलिंग जा रहे थे. तभी कुर्सेला के पास गाड़ी किसी दूसरे वाहन से टकरा गयी. किस वाहन से टकरायी इसका पता नहीं चल सका"- पंकज कुमार, मृतक के परिजन