बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरियाणा से पश्चिम बंगाल जा रहा मजदूरों का जत्था पहुंचा कटिहार, प्रशासन ने किया क्वॉरेंटाइन - Raiganj in West Bengal

सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी इलाके में 18 बाइकों पर सवार चालीस मजदूरों का जत्था पहुंच गया. मजदूरों का यह जत्था सपरिवार था और यह हरियाणा के गुड़गांव में काम करता था. यह सभी लोग पश्चिम बंगाल के रॉयगंज के रहने वाले बताये जाते हैं.

katihar
katihar

By

Published : May 1, 2020, 6:32 PM IST

कटिहारःलोगों में उस समय हड़कंप मच गया. जब हरियाणा से पश्चिम बंगाल के रायगंज को निकला चालीस मजदूरों का जत्था शहर में प्रवेश कर गया. अचानक शहर में नये लोगों के पहुंचने की खबर के बाद लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. आनन-फानन में लोगों की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए सभी को स्थानीय स्कूल में क्वॉरेंटाइन कराया है.

मजदूरों का जत्था पहुंचा करिटाहर
दरअसल, पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी इलाके का हैं. जहां 18 बाइक पर सवार चालीस मजदूरों का जत्था कटिहार पहुंच गया. मजदूरों का यह जत्था सपरिवार था और यह हरियाणा के गुडगांव में काम करता था. यह सभी लोग पश्चिम बंगाल के रायगंज के रहने वाले बताये जाते है.

सभी को स्कूल में किया गया क्वॉरेंटाइन
मजदूर मुस्लिम आलम ने बताया कि वह सभी लोग गुड़गांव में पेंटर का काम करते हैं. जब से लॉक डाउन हुआ हैं, तब से काम काज बन्द हो गया हैं. क्या खाते और कैसे रहते. इसलिए बाइक से हरियाणा से चल दिए. बीच रास्ते मे जगह-जगह थर्मल स्कैनिंग भी हुई और सभी ने आगे जाने बोल दिया. वहीं, परिजन शमीमा ने बताया कि मोटरसाइकिल से पूरा परिवार चल दिये है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं
मजदूर शायरुल हक ने बताया कि इतने दिनों से लॉक डाउन में कुछ भी खाने को नहीं बचा था तो अब क्या करते. लिहाजा सभी लोग गुड़गांव छोड़ अपने गांव वापस चल दिये. वहीं, सहायक थानाध्यक्ष राजेश कुमार सूचना मिलते ही दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच गये और सभी लोगों को स्थानीय हरिशंकर नायक स्कूल में क्वॉरेंटाइन कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details