कटिहार : बिहार के कटिहार(Katihar) जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार लूट, हत्या जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला ताजा मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मनिया रेल फाटक के समीप का है जहां शुक्रवार को बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मचारी को हथियार का भय दिखाकर 4.89 लाख रुपये (Bank Employee Looted) लूट कर फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना के बाद कटिहार पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है.
इसे भी पढ़ें:Katihar Crime News: व्यवसायी से लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 6 आरोपी गिरफ्तार
ये पूरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक बंधन बैंक का कर्मी त्रिपुरा मंडल रोशना क्षेत्र से कैश का कलेक्शन कर कटिहार आ रहा था तभी पूर्व से घात लगाए बैठे बाइक सवार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों हथियार का भय दिखाकर 4.89 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.
वहीं घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में मुफस्सिल थाना पुलिस, नगर थाना पुलिस और सदर एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. वहीं रेलवे गुमटी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान में पुलिस जुट चुकी है.
ये भी पढ़ें :Katihar Crime News: किसान की गोली मारकर हत्या, घटना की वजह की तलाश में पुलिस