कटिहार: मुंबई के कुर्ला स्टेशन से कटिहार पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासियों का जनसैलाब देखने को मिला. मजदूरों ने बताया कि कुर्ला से कटिहार पहुंचने में 5 दिन लगे. इस दौरान प्रवासी मजदूर भूखे-प्यासे परेशान रहे. प्रवासियों ने बताया कि ट्रेन में कोई सुविधा नहीं मिली. न खाने के लिये पर्याप्त खाना मिला, न ही पानी मिली. ऊपर से 2 दिन के सफर को पूरा करने में 5 दिन लगे.
2 दिन का सफर 5 दिन में हो रहा पूरा, ऐसा है श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का हाल - Katihar Station
पटना से कटिहार आने में ट्रेन को 25 घंटे का समय लग गया. बता दें कि पटना से कटिहार की दूरी करीब 350 किलोमीटर है और इस सफर को तय करने में रेलवे के छुक-छुक गाड़ी को 25 घंटे लग गए.
मंगलवार को कटिहार स्टेशन पर कई ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर कटिहार पहुंची. इस दौरान यात्रियों को न ही ट्रेन में कोई सुविधा दी गई और न ही स्टेशन पर. लिहाजा रेलयात्री भूख से बेहाल दिखे. ईटीवी भारत ने कटिहार रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों से लौटे प्रवासी मजदूरों का हाल जाना. यहां तक कि राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से लौटे एक परिवार को नवगछिया स्टेशन पर उतरना था लेकिन उसे कटिहार लाकर छोड़ दिया गया. स्टेशन से घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला.
स्पेशल ट्रेनें लेट चल रही हैं
कटिहार स्टेशन पर एक ऐसी ट्रेन भी पहुंची जो 5 दिन पहले कुर्ला स्टेशन से खुली थी और 120 घंटे का सफर तय कर ट्रेन कटिहार पहुंची. इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों का हाल बेहाल हो गया. एक युवक मुंबई से पटना पहुंचा लेकिन पटना से कटिहार आने में ट्रेन को 25 घंटे का समय लग गया. बता दें कि पटना से कटिहार की दूरी करीब 350 किलोमीटर है और इस सफर को तय करने में रेलवे के छुक-छुक गाड़ी को 25 घंटे लग गए. यात्री बताते हैं उन्हें ट्रेन में किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी गई.