कटिहारः सरकार शिक्षा के बेहतर प्रबंधन के लाख दावे कर ले लेकिन ये हकिकत है कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था (Bad Condition Of School In Katihar) भगवान भरोसे ही चल रही है. हम बात कर रहे हैं कटिहार जिले के ऐसे ही एक स्कूल की, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कटिहार आने के कारण स्कूल की स्थापना हुई थी. इस स्कूल की बदहाली (Bad Condition Of Harijan Pathshala Primary School) का आलम ये है कि यहां एक कमरे में क्लास, रसोई और दफ्तर है. जहां वर्ग एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. इसी कमरे में ऑफिस और एमडीएम भी चलता है. मजे की बात तो यह कि एक ही ब्लैकबोर्ड पर सभी क्लास के बच्चे पढ़ लेते हैं.
ये भी पढ़ेंःअंधकार में वैशाली के नौनिहालों का भविष्य.. 199 स्कूल भवन विहीन, 783 विद्यालयों में बाउंड्री नहीं
1934 में महात्मा गांधी के आने पर बना था स्कूलः ईटीवी भारत की टीम जब कटिहार की शिक्षा व्यवस्था का हाल जानने के लिए शहर के हरिजन पाठशाला में पहुंची तो बच्चों को एक ही कमरे में भेड़ियाधसान देखा. शहर के बीचोबीच स्टेशन के पास स्थित यह स्कूल बिहार में सरकार की ओर से छोटे बच्चों को मिलने वाली तालीम और उसकी बदहाल व्यवस्था को समझने के लिए काफी है. बताया जाता है कि 1934 ई.में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का असम जाने के दौरान कटिहार में भी आगमन था, जिस कारण सरकार ने यहां हरिजन पाठशाला प्राथमिक विद्यालय (Harijan Pathshala Primary School) की स्थापना की. तब से यह स्कूल अनवरत चलता आ रहा है.
एक ही कमरे में कक्षा पांच तक की पढ़ाईः इस स्कूल में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है, जिसमें नब्बे से ज्यादा बच्चे नामांकित हैं, लेकिन बदइंतजामी का आलम ये है कि कमरे में एक तरफ बच्चे बेंच पर बैठकर पढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर कुछ बच्चे खाना खा रहे हैं. जैसे-तैसे एक ही ब्लैकबोर्ड पर शिक्षक क्लास के बच्चे के लिए कुछ लिख रहे हैं, इसी में विद्यालय का दफ्तर भी है. मुख्य बाजार में स्कूल होने के कारण स्कूल के बाहर लोगों ने अतिक्रमण कर कपड़े की दुकान भी खोल रखी है. देखने पर ऐसा लगता है अंदर स्कूल नहीं कपड़े की दुकान है.