कटिहार: जिले के बारसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में पुलिस शराब के धंधेबाजों को पकड़ने गयी थी. इसी दौरान शराबियों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एएसआई संजय कुमार समेत तीन महिला पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है यह घटना 8 अप्रैल की है, जब पुलिस शराबियों को पकड़ने के लिए शराबी के घर पहुंची तो पुलिस को चारों ओर से घेर लिया गया और गाली-गलौज करते हुए पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. किसी तरह सभी पुलिसकर्मी वहां से जान बचाकर थाना पहुंचे.
ये भी पढ़ें:आज से टीका उत्सव की शुरुआत, अधिकतम योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य
कटिहार एसपी विकास कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर गांव में एक शराबी के हंगामा की सूचना पर पुलिस गश्ती टीम वहां गई थी, जहां संजय यादव को गिरफ्तार भी किया गया. इस बीच शराबी संजय यादव के परिजन और ग्रामीणों के द्वारा संजय यादव को छुड़ा लिया गया. इसी क्रम में पुलिस के साथ हाथापाई की गई है. इस संदर्भ में 17 नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त बनाए गए हैं. मामले में संजय यादव के परिवार के एक व्यक्ति और घटना में शामिल एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
इस घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 17 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
हाइलाइट्स:
- शराबियों को पकड़ने गयी पुलिस पर भीड़ ने किया हमला
- पुलिस टीम के साथ भीड़ ने किया मारपीट
- पुलिस टीम में महिला पुलिसकर्मी थी शामिल
- भीड़ ने मारपीट कर शराबियों को छुड़ाया
- पुलिस टीम के साथ मारपीट मामले पर चिन्हित हुए 17 नामजद 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
- एक महिला-पुरुष गिरफ्तार
ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.