बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: शराब बरामदगी में लापरवाही पर दारोगा सस्पेंड, एसपी ने कार्रवाई - कटिहार का ताजा समाचार

शराब तस्करों पर कार्रवाई नहीं किये जाने से नाराज एसपी ने कोलासी ओपी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है. एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई.

कटिहार एसपी
कटिहार एसपी

By

Published : Mar 9, 2021, 7:01 AM IST

कटिहार:राज्य में पूर्ण शराबंदी के बावजूद यहां शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला कटिहार जिले का है, जहां शराब बरामदगी में लापरवाही दारोगा को महंगा पड़ गया. नाराज पुलिस अधीक्षक ने दारोगा का सस्पेंड कर दिया है.

ये भी पढ़ें :कोलकाता : बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 9 लोगों की मौत

पूरा मामला जिले के कोलासी ओपी पुलिस शिविर का है. एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में एसएचओ सत्येंद्र प्रसाद यादव को निलंबित कर दिया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ठिकाने पर चोरी-छिपे शराब बेचा जा रही है. सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने फौरन छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों के निर्देश पर सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार मौके पर पहुंच गये. वहीं कोलासी ओपी थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव ने निर्देश को अनसुना कर दिया. जब इस लापरवाही की खबर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार तक पहुंची, तब आनन-फानन में एसडीपीओ अमरकांत झा को मामले के तफ्तीश के निर्देश दिये गये.

ये भी पढ़ें :बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1547 लोगों की मौत

छानबीन के दौरान एसडीपीओ अमरकांत झा ने मामले को सत्य पाते हुए पुलिस अधीक्षक को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी. एसपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद यादव को सस्पेंड कर दिया. एसपी विकास कुमार ने बताया कि कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी के पद पर कोढ़ा थाना के जेएसआई धीरेंद्र कुमार को जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details