बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अशफाक करीम ने गोपालगंज में हार का ठीकरा AIMIM के सिर फोड़ा, ओवैसी की पार्टी को बताया भाजपा की B टीम - एआईएमआईएम भाजपा की बी टीम

बिहार की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे (Bihar By Election Result 2022) आ गये. मोकामा में अनुमान के मुताबिक ही नीतजा रहा. लेकिन, गोपालगंज में कम अंतर से हार-जीत ने सभी को चौंका दिया. चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) उम्मीदवार को मिले वोट ने यह संदेश दिया है कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है. लेकिन, आरजेडी के राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम गोपालगंज की हार का ठीकरा AIMIM पर फोड़ रहे हैं.

अशफाक करीम
अशफाक करीम

By

Published : Nov 7, 2022, 9:28 PM IST

कटिहारः बिहार में विधानसभा उपचुनाव परिणाम में भले ही आरजेडी और बीजेपी ने एक एक सीटें हथिया ली हो, लेकिन गोपालगंज में बीजेपी की जीत ने आरजेडी की चिंता बढ़ा दी है. गोपालगंज में बीजेपी की जीत की वजह आरजेडी की नजरों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम है. आरजेडी की नजरों में गोपालगंज में जितना वोट एआईएमआईएम के उम्मीदवार को हासिल हुई यदि यह वोट आरजेडी के उम्मीदवार के पक्ष में आ जाता तो बीजेपी उम्मीदवार की पराजय निश्चित थी.

इसे भी पढ़ेंः बिहार उपचुनाव : RJD-BJP दोनों को संदेश, हल्के में लिया तो पड़ेगा भारी

गोपालगंज में हार का ठीकरा AIMIM के सिर फोड़ा.



हार का ठीकरा AIMIM परः कटिहार के सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए आरजेडी के राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ( RJD MP Ahmad Ashfaq Karim ) ने एआईएमआईएम पर हमला बोलते हुए कि 'वह लालची है और वह यहां हराने के लिये आयी हैं. कहीं ना कहीं उसका आंतरिक गठबंधन हैं. वह वोट काटने के लिए आई है. उन्होंने सूबे की अवाम से अपील करते हुए कहा कि आप होशियार हो जाओ. आप उसे वोट नहीं देने का काम करो. आप वोट दोगे तो तभी तो वह काम होगा. तभी तो वह वोटों का बंटवारा होगा और वह अपने मंसूबों में कामयाब हो जायेगा'.

इसे भी पढ़ेंःगोपालगंज में तेजस्वी-नीतीश ने AIMIM को हल्के में लेकर बड़ी भूल कर दी..? NOTA ने भी बिगाड़ा खेल

जनता को सतर्क हो जाना चाहियेः अहमद अशफाक करीम ने कहा कि बिहार की जनता के साथ साथ देश की जनता को भी सतर्क हो जाना चाहिये कि वह ओवैसी की पार्टी को सपोर्ट नहीं करेंगे. उत्तर प्रदेश में भी जाकर एआईएमआईएम ने वही काम किया. पश्चिम बंगाल की जनता ने उसे भांप लिया थ, इसलिये उसे भगा दिया. आरजेडी सांसद अहमद अशफाक करीम ने एआईएमआईएम को वोटकटवा पार्टी के साथ साथ भाजपा की बी टीम बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details