कटिहार:जिले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से जुड़े कलाकार अपने भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हैं.सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने और उसे लोगों तक पहुंचाकर सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले ये कलाकार सरकार और प्रशासन पर मानदेय भुगतान नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं.
तस्वीर कटिहार समाहरणालय की है.कलाकारों का जत्था अपने भुगतान के लिए जिला पदाधिकारी से गुहार लगाने पहुंचा.बताया जाता है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जुड़े इन43लोगों को राज्य सरकार के विकास कार्यों की जानकारी आमलोगों तक पहुंचाने का भार सौंपा गया था.इसके लिए निर्धारित रकम देने का प्रावधान है.कुछ दिनों तक राशि देने के बाद लोकसभा चुनाव का हवाला देकर रोक दिया गया.
भुगतान के लिए भटक रहे कलाकार
नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत से लोगों को जागरूक करने वाले इन कलाकारों का कहना है कि चुनाव आए और जिसके लिए प्रचार किया वो सरकार भी बन गई,लेकिन हमें पैसे नहीं मिले.कभी डीएम मिलने में आनाकानी करती है तो कभी डीपीआरओ के पास भेज देती है.सभी मीटिंग का बहाना बनाकर कई दिनों तक गुहार नहीं सुनती.