कटिहार: सदर अस्पताल में एचआईवी एड्स पीड़ितों के लिए 2018 में सांसद कोटे से एआरटी सेंटर का निर्माण कराया गया था. इस सेंटर को इस उद्देश्य से बनाया गया था ताकि एड्स पीड़ितों को कटिहार से बाहर ना जाना पड़े और उन्हें सारी सुविधा सदर अस्पताल में दी जाए. लेकिन यह एआरटी सेंटर आज संसाधनों और डॉक्टर्स की कमी की वजह से बंद पड़ा हुआ है.
सीमांचल में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार एचआईवी पीड़ितों की संख्या कम नहीं हुई है. एचआईवी को लेकर स्वास्थ्य विभाग ज्यादा गंभीर भी नहीं दिख रहा है. यही वजह है कि आज एचआईवी मरीजों को दवा के लिए दूसरे जिले में दौड़ लगानी पड़ रही है.
क्या होता है एआरटी
एंटी रेट्रो वायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर में एचआईवी पॉजिटिव मरीजों को विशेष रूप से थेरेपी दी जाती है. देश के कुछ ही नामी अस्पतालों में ये सेंटर बनाए गए हैं. ऐसे में कटिहार में इस सेंटर का बनना एचआईवी पीड़ितों के लिए वरदान साबित होने वाला था. मगर, उदासीनता का आलम ये है कि लाखों की लागत से निर्माणाधीन ये केंद्र अभी बंद पड़ा हुआ है.