कटिहार:एटीएस ने जिले में पकड़े गए विदेशी नागरिकों के बारे में बड़ा खुलासा किया है. एसटीएस का कहना है कि पकड़े गए अफगानिस्तानी नागरिकों के पाकिस्तान से तार जुड़े हैं. वे लोग कई बार पाकिस्तान का दौरा भी कर चुके हैं. वहीं, गिरफ्तार अफगानी नागरिकों के पास से कई आपत्तिजनक काजगात भी एटीएस के हाथ लगे हैं. गिरफ्तार अफगानी नागरिकों से पुलिस और एटीएस की टीम कड़ी पूछताछ कर रही है.
पुलिस के हाथ लगे हैं कई फोटो और फर्जी दस्तावेज
कटिहार में पुलिस गिरफ्त में आये पांच अफगानी नागरिकों के मामले की जांच कर रहे आतंकवाद निरोधी दस्ते का कहना है कि गिरफ्त में आये अफगानी नागरिकों का पाकिस्तान कनेक्शन भी था. एटीएस के सब इंस्पेक्टर भीम सिंह ने ईटीवी भारत से कहा कि पुलिस गिरफ्त में आये पांच अफगानी नागरिकों में से एक कामरान का पाकिस्तान से भी रिश्ते थे.