बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: भूमि विवाद को लेकर सेना के जवान की पिटाई, अस्पताल में भर्ती - Army soldier beaten in katihar

कटिहार में भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने एक जवान की जमकर पिटाई कर दी. घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

katihar
katihar

By

Published : Mar 13, 2020, 8:25 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 9:41 AM IST

कटिहार:भूमि विवाद के निपटारे के लिए जहां सूबे के प्रत्येक थानों में जिला पुलिस की तरफ से शिविर का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ भूमि विवाद के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र का है. यहां भूमि विवाद में सेना के एक जवान की जमकर पिटाई कर दी गई. इस मारपीट में जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

होली की छुट्टियों में आया था गांव
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में पदस्थापित जवान प्रभात कुमार मंडल होली की छुट्टियों में अपने गांव आया था. इस दौरान भूमि विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने उसके साथ बहस शुरू कर दी. देखते-देखते ये मामला बढ़ा चला गया और दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी.

देखें रिपोर्ट

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
पीड़ित की मानें तो पहले भी दबंगों ने इसे लेकर विवाद कर चुके हैं.वहीं इस मामले में पीड़ित परिजनों ने पुलिस से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details