कटिहार: जिले में दो मार्च से सेना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी. सेना भर्ती बहाली में सूबे के 22 जिलों के हजारों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. सेना भर्ती बहाली को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारी को लेकर जिला प्रशासन और सेना के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई. जिसमें बड़े पैमाने पर आने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ और कोविड - 19 के गाइडलाइंस पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें-सेना भर्ती की प्रक्रिया जारी, अब मेडिकल का इंतजार
2 मार्च से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
देशसेवा की इच्छा रखने वाले 22 जिलों के युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का अच्छा मौका है. कटिहार में दो मार्च से सूबे के 22 जिलों के अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. सेना भर्ती बहाली कार्यक्रम के पहले चरण में दौड़ और शारीरिक जांच परीक्षा होगी. जिसमें प्रतिदिन 850 अभ्यर्थी दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. साथ ही 3 से लेकर 30 मार्च तक दौड़ एवं अन्य शारीरिक जांच परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच गढ़वाल मैदान में होगी.