बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UPSC की तर्ज पर हो रहा है कटिहार में आर्मी रिक्रूटमेंट एग्जाम, 4 से 16 जनवरी तक होगी बहाली - bihar latest news

बिहार के 12 जिलों के अलावा भर्ती प्रक्रिया में झारखंड के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे. भर्ती की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड होगी. सेना भर्ती परीक्षा अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की जा रही है, जो की तीन चरणों में होगी.

katihar
katihar

By

Published : Jan 4, 2020, 8:42 AM IST

कटिहार: प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय सेना उन्हें देश सेवा का सुनहरा मौका दे रही है. 4 जनवरी से 16 जनवरी तक बिहार के 12 जिलों के लिए सेना भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है. इसके लिए अब तक 50 हजार 190 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

तीन चरणों में होगी परीक्षा
बिहार के 12 जिलों के अलावा भर्ती प्रक्रिया में झारखंड के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे. भर्ती की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड होगी. सेना भर्ती परीक्षा अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित की जा रही है, जो की तीन चरणों में होगी. पहले चरण में अभ्यर्थियों को दौड़ और शारीरिक परीक्षा देनी होगी, इसके बाद मेडिकल-फिटनेस टेस्ट होगा. इन दोनों में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी.

कम्प्यूटर से की जा रही है निगरानी

12 जिले होंगे शामिल
बांका, बेगूसराय, कटिहार, खगरिया, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, मुंगेर, सहरसा और किशनगंज के अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

सुबह से होगी भर्ती
बिहार में ठंड और शीतलहर को देखते हुए भारतीय सेना ने भर्ती के समय में बदलाव किया है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए सेना ने 4 जनवरी से शुरू हुई भर्ती को 2 घंटे विलंब यानी सुबह 7 बजे शुरू करने का निर्णय लिया. इसके अलावा अभ्यर्थियों को ट्रैक सूट, जूता पहनकर दौड़ने की भी अनुमति दी है.

दौड़ के लिए तैयार अभ्यार्थी

फिजिकल टेस्ट का कार्यक्रम
जेसीओ (आरआरटी), हवलदार सहायक (बिहार-झारखंड)
सोल्जर नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक वेटनरी (बिहार के 12 जिले)
5 जनवरी
सोल्जर जीडी - अररिया, बांका, सहरसा और सुपौल
6 जनवरी
सोल्जर जीडी - भागलपुर और किशनगंज
7 जनवरी
सोल्जर जीडी - कटिहार और खगड़िया
8 जनवरी
सोल्जर जीडी - मधेपुरा, मुंगेर और पूर्णिया
9 जनवरी
सोल्जर जीडी - बेगूसराय
10 जनवरी
सोल्जर क्लर्क - बिहार के 12 जिले
11 जनवरी
सोल्जर टेक्नीशियन - बिहार के 12 जिले
12 जनवरी
सोल्जर ट्रेडमैन - भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा और पूर्णिया
13 जनवरी
सोल्जर ट्रेडमैन - अररिया, बांका, बेगूसराय, किशनगंज, मुंगेर, सहरसा और सुपौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details