कटिहारःबिहार के कटिहार में गंगा नदी में स्नान के दौरान सेना का जवान (Army Jawan Drowned In Ganga At katihar) डूब गया. हालांकि उसके शव का अब तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है. मामला जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र (Manihari Police Station) का है.
ये भी पढ़ेंःमोतिहारीः अलग-अलग इलाकों में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान 2 युवकों की डूबने से मौत
स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबा जवानः नदी में डूबे जवान का नाम विशाल पोद्दार है, जो शहर के वार्ड नम्बर 44 फसिया टोला का रहने वाला बताया जाता है. लोगों का कहना है कि यह घटना उस वक्त हुई जब विशाल मनिहारी के गंगा तट पर स्नान करने पहुंचा था. विशाल ने स्नान से पहले अपने कपड़े खोलकर घाट किनारे रख दिया और फिर नदी में डुबकी लगाने लगा. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर पीड़ित के पांव गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते वो पानी में डूब गया.
गोताखोरों की मदद से शव की तलाश जारीःवहीं, आस-पास के लोग जब तक मदद को दौड़ते तब तक जवान गहरे में पानी में डूब चुका था. मनिहारी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि फिलहाल गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है. शव का कोई पता नहीं चल रहा है.
"नदी में विशाल पोद्दार नाम के एक जवान डूबे हैं. नहाने के दौरान हादसा हुआ है. गोताखोरों की मदद से शव की तलाश की जा रही है. शव का कोई पता नहीं चल रहा है"- रामविलास सिंह, थानाध्यक्ष