बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Army Jawan Died: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सेना के 1 जवान की मौत, 4 बुरी तरह झुलसे - सीनियर कमांडेंट कमल सिंह

कटिहार रेल मंडल (Katihar Rail Division) से बड़ी खबर सामने आई है, जहां न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सेना के पांच जवान बुरी तरह झुलस गए. जिसमें एक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य का सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा हैं

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सेना के जवान झुलसे
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सेना के जवान झुलसे

By

Published : Jan 20, 2023, 7:12 AM IST

कटिहारः बिहार के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन (New Jalpaigudi Railway Station) पर यार्ड के लाइन संख्या 9 पर खड़ी मालगाड़ी मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के पानी टंकी पर वाटर लेवल चेक करने के दौरान सेना के जवानहाई टेंशन तार की चपेट में आ गए, इस घटना में पांच जवान बुरी तरह झुलस गए. जिसमें एक जवान (army jawan died in katihar) की इलाज के दौरान एनजेपी रेलवे अस्पताल में मौत हो गई. कटिहार रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट कमल सिंह ने पूरी घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

ये भी पढ़ेंःकटिहार: बिजली विभाग की लापरवाही, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर महिला की मौत

बुरी तरह झुलसे सेना के जवानः मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ मुख्य सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने बताया कि जैसे ही आर्मी स्पेशल ट्रेन लाइन संख्या 9 पर जाकर खड़ी हुई, इसी दौरान कुछ सैन्यकर्मी कोच से बाहर निकलकर ऊपर चढ़ गए और वाटर लेवल चेक करने लगे. इसी दौरान ओएचई यानी रेल पटरी के ऊपर गुजरने वाली हाई टेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये. जिसमें एक जवान की इलाज के दौरान रेलवे अस्पताल, न्यूजलपाईगुड़ी में मौत हो गई.

मृत जवान की हुई शिनाख्तःइस घटना में घायल हुए अन्य चार को प्राथमिक इलाज के बाद सैन्य अस्पताल, बेंगडुबी रेफर कर दिया गया. मृत जवान की शिनाख्त 34 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल मेहता मनीष के रूप में हुई है, जबकि अन्य की पहचान हेड कॉन्स्टेबल डीएमटी सुरेंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जीडी चतुर प्रशांत, एनके जीडी एमके कुशवाहा और ओपीआर सतसरी के रूप में हुई है.

"रेल पटरी के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन तार की चपेट में आकर सभी लोग बुरी तरह झुलस गए थे. एक जवान की मौत हो गई है. घायल हुए अन्य चार को प्राथमिक इलाज के बाद सैन्य अस्पताल, बेंगडुबी रेफर कर दिया गया. घायल जवानों का इलाज 1812 की रॉकेट रेजिमेंट कर्नल आलोक शुक्ला की निगरानी में चल रहा है"-कमल सिंह, आरपीएफ सीनियर कमांडेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details