कटिहार: मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड(Mayor Shivraj Paswan murder case) में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है. नामजद अभियुक्त नीरज पासवान को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- मेयर शिवराज पासवान के परिजनों से मिले पूर्व सांसद अरुण सिंह, कहा- राजनीतिक हस्तक्षेप हुआ तो पूरे बिहार में छेड़ेंगे आंदोलन
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (SP Vikas kumar) ने बताया कि मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में कुल 12 नामजद आरोपियों में 7 नामजद और 4 अन्य को अबतक गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में नामजद आरोपी नीरज पासवान को भी अब अरेस्ट कर लिया गया है.
आरोपी नीरज पासवान गिरफ्तार एसपी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नीरज पासवान को गिरफ्तार किया है. इस तरह इस मामले में कुल आठ नामजद और चार अन्य को मिलाकर अब तक 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: कटिहार मेयर हत्याकांड के खिलाफ थाने का घेराव, बोले- 'गुंडाराज नहीं, खून का बदला खून चाहिए'
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इस मामले में जेल में बंद आरोपी मनीषा श्रीवास्तव को पुलिसिया रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही बाकी आरोपी भी गिरफ्त में होंगे.
आपको बताएं कि 29 जुलाई की रात नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक इलाके में जब शिवराज पासवान एक पंचायती कर घर लौट रहे थे, तभी घात लगाकर बैठे अपराधियों ने मेयर के सीने में ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दी. जिससे वह बेदम होकर गिर पड़े थे. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी.